gmedianews24.com/Basant Panchami Amrit Snan : महाकुंभ का अंतिम अमृत स्नान आज शुरू हो चुका है। आज के दिन ब्रह्म मुहूर्त में पंचमी तिथि रहेगी, इसीलिए अंतिम अमृत स्नान को बसंत पंचमी का अमृत स्नान भी कहा जा रहा है।
आज के दिन नागा साधुओं के अखाड़े सबसे पहले स्नान करेंगे। इसके बाद नागा साधुओं के दल महाकुंभ से अपने अखाड़ों की ओर वापस लौट जाएंगे। नागा साधुओं के साथ ही करोडों की संख्या में आज भक्त भी प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएंगे।
सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से की अपील
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। उन्होंने प्रयागराज आने वाले भक्तों से शांतिपूर्ण तरीके से स्नान करने को कहा। साथ ही अधिकारियों को उन्होंने सख्त हिदायत दी है कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।