देश का सबसे बड़ा 5 स्टार वृद्धाश्रम राजकोट में; 5000 बुजुर्ग रहेंगे ,पहला फेज अप्रैल 25 में पूरा होगा
gmedianews24.com/‘दयाहीनं निष्फलं स्यात्रास्ति धर्मस्तु तत्र हि. एते वेदा अवेदाः स्य् र्दया यत्र न विद्यते..’ यानी बिना दया के किए गए काम में कोई लाभ नहीं होता, ऐसे काम में धर्म नहीं होता, और जहां दया नहीं होती, वहां वेद भी अवैध होते हैं.’ राजकोट से 20-22 किमी दूर देश का सबसे बड़ा वृद्धाश्रम तैयार हो रहा है. यह एक पांच स्टार वृद्धाश्रम होगा, जो निराश्रित, बीमार और लाचार बुजुर्गों के लिए बनाया जाएगा. यह वृद्धाश्रम 30 एकड़ की विशाल जमीन पर बनाया जाएगा, हर मंजिल पर 16 कमरे होंगे, कुल 1400 कमरे होंगे, जिसमें 5000 बुजुर्ग रह सकेंगे. वृद्धाश्रम का नाम सद्भावना धाम होगा और राजकोट के उद्योगपति विजयभाई डोबरिया इसका निर्माण करवा रहे हैं. इसमें दो मंजिला डायनिंग हॉल, एक लाइब्रेरी, एक योग रूम और एक प्रार्थना कक्ष होगा. पहला टावर 70% तक पूरा हो चुका है और अप्रैल 2025 में उद्घाटन होगा. पूरा प्रोजेक्ट 2027 में पूरा हो जाएगा.