[metaslider id="31163"]
Featuredछत्तीसगढ़

कोरबा में चोरों का आतंक: रेस्टोरेंट ढाबे के बोर्ड से पॉवर सप्लाई इक्विपमेंट की चोरी का वीडियो आया सामने

कोरबा । कोरबा शहर में जहां एक ओर निगम प्रशासन शहर को सजाने में लगा हुआ है वही दूसरी ओर कुछ असामाजिक तत्व चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में जोर-जोर से लगे हुए हैं। इसी कड़ी में कोरबा के सीएसईबी चौक स्थित होटल पंजाबी जंक्शन के सामने से पावर सप्लाई की चोरी कर ली गई ।

बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई है जिसमें दो युवक साइकिल से आते हैं और उसके बाद एक युवक दूर में खड़ा हो जाता है और दूसरा होटल के सामने लगे बोर्ड के सामने आता है और वहां से तार को कट करके पावर सप्लाई की चोरी करके जाता हुआ दिखाई दे रहा है । इस युवक ने लाल कलर की शर्ट पहनी हुई है । थाने के बगल से चोरी की घटना को अंजाम देना यह दर्शाता है कि इन असामाजिक तत्वों में पुलिस का भी डर नहीं रह गया है। बहरहाल होटल संचालक द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है देखना होगा के इन युवकों का पता कब तक चल सकता है ।

Related Articles

Back to top button