[metaslider id="31163"]
Featuredछत्तीसगढ़

शिक्षक संजय कठौतिया निलंबित, POCSO एक्ट के तहत गिरफ्तार होने पर कार्रवाई

gmedianews24.comकोरबा/बिलासपुर। थाना पसान में दर्ज एक गंभीर मामले में एलबी शिक्षक श्री संजय कठौतिया को गिरफ्तार किए जाने के बाद संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग बिलासपुर ने तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया है।

जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा द्वारा संयुक्त संचालक को भेजे गए पत्र के अनुसार, श्री कठौतिया, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिर्री, विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा में पदस्थ हैं। उनके खिलाफ थाना पसान में अपराध क्रमांक 51/2025, धारा 74 बीएनएस एवं 08 POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसके तहत उन्हें दिनांक 5 अप्रैल 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Related Articles

Back to top button