
gmedianews24.com/सूरजपुर. जिले में 5 साल की मासूम से 35 साल युवक ने रेप किया है। भटगांव थाना क्षेत्र में एक परिवार के घर राजकुमार दो सालों से पीड़ित बच्ची के घर नौकर का काम कर रहा था। युवक बच्ची को खेलते हुए घर के दूसरे कमरे में ले गया और उसके साथ रेप कर फरार हो गया था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला भटगांव थाना क्षेत्र का है।
जब मासूम बच्ची रोती हुई मिली तो उसकी मां ने बच्ची से पूछताछ की तो उसे घटना की जानकारी मिली। बच्ची के परिजनों ने घटना की शिकायत भटगांव थाने में दर्ज कराई। भटगांव पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।