[metaslider id="31163"]
Featuredछत्तीसगढ़

54 स्थानों पर लग गए रेट्रो रिफ्लेक्टिव बोर्ड

gmedianews24.com/कोरबा | वन मंडल कटघोरा के हाथी प्रभावित क्षेत्रों में सड़क किनारे 54 स्थानों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव बोर्ड लगाए हैं। इसका असर भी अब देखने को मिल रहा है। रात के समय अब हाथी हाइवे पर नहीं आ रहे हैं। नेशनल हाइवे पर कापा नवापारा के पास पहुंचे हाथी बोर्ड के पास से ही वापस लौट गए। हाथियों के सड़क पर आने की वजह से यातायात प्रभावित होता है। इसे रोकने के लिए ही नेशनल हाइवे के साथ ही स्टेट हाइवे और जिला सड़क किनारे बोर्ड लगाए गए हैं। यह रात के समय वाहनों की लाइट पड़ने पर चमकने लगता है।

Related Articles

Back to top button