
gmedianews24.com/रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने लंबे समय से आंदोलनरत 2621 बर्खास्त B.Ed शिक्षकों को बहाल करने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया। इन शिक्षकों को अब सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) के पद पर एडजस्ट किया जाएगा।
गौरतलब है कि ये शिक्षक नवा रायपुर के तूता धरना स्थल पर 126 दिनों तक आंदोलन कर रहे थे, जो 18 अप्रैल को मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद समाप्त हुआ था। इस आंदोलन के दौरान शिक्षकों ने सामूहिक मुंडन और अंगारों पर चलने जैसे प्रतीकात्मक विरोध भी किए थे।
कैबिनेट बैठक में ग्रामीण बस सेवा योजना को शुरू करने का भी निर्णय लिया गया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन सुविधा को बेहतर बनाया जा सकेगा।