
gmedianews24.com/रायपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत थाना उरला पुलिस ने 1 अप्रैल 2025 को गांजा तस्करी के बड़े मामले का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने 40.545 किलोग्राम गांजा जब्त कर गुजरात निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए गांजे और ट्रक की कुल कीमत 24.05 लाख रुपये आंकी गई है।
कैसे हुआ खुलासा?
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रियल कंपनी गेट के सामने एक ट्रक में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा गया है और तस्कर उसे लेकर कहीं जाने की फिराक में है। सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक उरला, सुश्री पूर्णिमा लामा और थाना प्रभारी उरला को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रक और संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली।
गिरफ्तार आरोपी और बरामदगी:
पुलिस ने मौके से इरफान सा दीवान (32 वर्ष) निवासी आनंद, गुजरात को गिरफ्तार किया। जब ट्रक की टूल बॉक्स डिक्की की तलाशी ली गई, तो उसमें चार सफेद बोरियों में गांजा बरामद हुआ।
बरामद माल:
गांजा: 40.545 किलोग्राम
ट्रक वाहन नंबर: G.J/01 J.T/4272
कुल कीमत: लगभग 24.05 लाख रुपये
कानूनी कार्रवाई:
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना उरला में अपराध क्रमांक 58/25 के तहत धारा 20(बी) नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है कि आरोपी के तार कहां-कहां जुड़े हैं और इस तस्करी में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
पुलिस की अपील:
रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ सख्त अभियान छेड़ा हुआ है और आम नागरिकों से अपील की है कि अगर वे नशे के अवैध कारोबार से संबंधित कोई भी सूचना रखते हैं, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस का कहना है कि अवैध नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।