रायपुर ,छत्तीसगढ़ में नए साल में ही नगरीय निकाय चुनाव होने वाले हैं, इसको लेकर तैयारियां भी शुरू हो चुकी है। संभावना है कि मतदाता सूची तैयार होने के बाद जल्द ही प्रदेश में चुनाव की तारीखे घोषित होंगी और आदर्श आचार सहिंता लागू हो जाएगी।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने भी चुनावों लेकर कहा है कि सरकार अपनी तैयारियों में जुटी हुई है।
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर साव ने कहा सरकार के लेवल पर लगातार तैयारियां हो रही है। कुछ अन्य कार्रवाइयां बची है जल्द उन्हें खत्म कर तैयारी पूरी हो जाएगी। चुनाव आयोग मतदाता सूची बना रही है। आरक्षण पर सरकार विचार कर रही है। आने वाले एक सप्ताह में सरकार के स्तर पर निर्णय हो जाएगा।
इस चुनाव के लिए कांग्रेस ने EVM को मुद्दा बड़ा मुद्दा बनाया है, इस मामले में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कांग्रेस हर बार ईवीएम पर प्रश्न चिन्ह उठाते हैं। देश में लोकतंत्र को कमजोर करने का प्रयास,संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने का काम करते हैं।
चुनाव में हार के बाद आत्मावलोकन करने के बजाय आरोप लगाने का काम करते हैं। कांग्रेस इसलिए हाशिए में जा रही है।
पूरे प्रदेश में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसे को लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा इसको लेकर हम सजक है। PM नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद देश में लगातार काम हो रहा है। बीजेपी सरकार सड़क हादसों को रोकने का प्रयास कर रही है।