29 फरवरी के बाद भी ‘Paytm करो’, RBI के फैसले के बीच पेटीएम CEO ने दूर की ग्राहकों की कंफ्यूजन
gmedianews24.com/नई दिल्ली। पेटीएम (Paytm) को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 31 जनवरी को बड़ा फैसला लिया था। आरबीआई ने पेटीएम पर बैंकिंग सेवाओं पर रोक लगा दी है। आरबीआई की तरफ से कहा गया कि 29 फरवरी के बाद से पेटीएम पेमेंट बैंक सर्विस बंद हो जाएगी। इसके बाद लोगों के मन में पेटीएम को लेकर कई सारे सवाल हैं। हर कोई जानना चाहता है कि पेटीएम की कौन सी सर्विस चालू रहेगी।
पेटीएम को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल और कन्फ्यूजन के बीच पेटीएम के फाउंडर एवं सीईओ (Paytm CEO) ने कई सारी बातें स्पष्ट की हैं। सीईओ विजय शेखर शर्मा ने साफ किया कि 29 फरवरी के बाद भी पेटीएम एप चलता रहेगा। कहा गया कि आरबीआई के निर्देशों पर पेटीएम के ग्राहकों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि एप चलता रहेगा।
पेटीएम के सीईओ विजय शेखर ने एक्स पर लिखा, “पेटीएम के हर यूजर के लिये उनका पसंदीदा ऐप काम कर रहा है और वह 29 फरवरी के बाद भी वैसे ही काम करता रहेगा। पेटीएम की टीम के हर सदस्य के साथ मैं आपके निरंतर सहयोग के लिये आपको सलाम करता हूँ।”