[metaslider id="31163"]
Featuredछत्तीसगढ़

अब छत्तीसगढ़ में पत्नी ने पति को खिलाई नींद की गोली, फिर हाथ-पैर बांधे और दी दर्दनाक मौत

gmedianews24.com/सरगुजा. मेरठ में पति की ड्रम के अंदर हत्या के बाद टुकड़े-टुकड़े की घटना को अभी 1 महीने भी नहीं हुए थे कि अब छत्तीसगढ़ से पति की दर्दनाक हत्या का मामला सामने आया है. यहां पत्नी ने अपने पति को पहले नींद की गोलियां खिलाई, फिर खाट में उसके हाथ पैर बांधे और फिर अपनी 5 साल की बेटी के सामने ही अपने पति को ऐसी दर्दनाक मौत दी, जिसे सुनकर आपकी रूंह कांप जाएगी.

छत्तीसगड़ के सरगुजा जिले में बीती रात एक महिला ने अपनी मासूम बेटी के सामने ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी. इस पूरी घटना का खुलासा 5 साल की मासूम बेटी ने किया जिसने अपने पिता को खो दिया.

पुलिस के मुताबिक मृतक मोहम्मद उम्मत (32 वर्ष), पिता- बदरुद्दीन, लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बकनाकला का निवासी था. बीती रात उसकी पत्नी मेहरून निशा ने अपनी 5 वर्षीय मासूम बेटी के सामने उसके खाने में नींद की दवाई मिला दी. उम्मत के नींद में जाते ही पत्नी ने उसके हाथ-पैर बांध दिए फिर सिर को पॉलिथीन में डालकर दुपट्टे से गला घोटकर उसकी बेरहमी से जान ले ली. आरोपी पत्नी ने पति की हत्या के बाद बच्चों से कहा कि उनके पिता सो रहे हैं और फिर घर में ताला लगाकर बच्चों के साथ दूसरे घर चली गई. सुबह होने पर मामले का खुलासा हुआ. मासूम बच्ची ने सबके सामने अपनी मां की करतूत बताई है.

पुलिस जांच में ये बात भी सामने आई है कि उक्त महिला का अवैध संबंध चल रहा है. पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कही अवैध संबंध तो इस हत्या की वजह नहीं है. सूचना मिलने पर लुण्ड्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम पर भेज दिया है. फिलहाल पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतेजार कर रही है.

Related Articles

Back to top button