gmedianews24.com/उत्तर प्रदेश के मेरठ की मुस्कान के नीले ड्रम वाले कांड को लोग अभी भूले भी नहीं थे कि उसी शहर से पत्नी द्वारा प्रेमी के साथ मिलकर हजार रुपये में सांप की खरीदकर पति को मौत की नींद सुलाने की वारदात ने सभी को हिलाकर रख दिया है। यूपी में मुस्कान पार्ट-1 और पार्ट-2 दोहराने के बाद पड़ोसी राज्य हरियाणा में मुस्कान पार्ट-3 हत्याकांड को दोहराया गया है। हरियाणा के भिवानी में इंस्टाग्राम रिल्स क्विन रवीना (instagram Reels queen raveena) महिला ने पति को दर्दनाक मौत दी है। महिला ने पहले तो प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत की नींद सुलाई। इसके बाद लाश को ठिकाने लगाया और फिर इंस्टाग्राम के लिए वीडियो बनाने के लिए शूटिंग करने चली गई। इस हत्याकांड ने लोगों के दिमाग को हिलाकर रख दिया है।
हरियाणा का प्रवीण हत्याकांड इस समय सुर्खियों में है। इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड उसकी पत्नी रवीना (Raveena) और उसका आशिक सुरेश निकला। विगत 25 मार्च देर रात प्रवीण की हत्या के बाद जब 26 को प्रवीण के पिता ने रवीना से पूछा कि प्रवीण कहां है तो उसने कहा कि पता नहीं सुभाष ये सोच कर चुप रह गए कि फिर से अनबन हुई होगी। 26 मार्च को ही रवीना शूटिंग के बहाने घर से निकल गई और फिर 28 मार्च को तब वापस अपने ससुराल आई। परिवार वालों ने फोन पर उसे प्रवीण की लाश मिलने की जानकारी दी।