
gmedianews24.com/कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के एक होटल में मंगलवार रात भीषण आग लग गई. इस आग की चपेट में आने से 14 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोगों के झुलसने की भी खबर आ रही है. होटल में राहत औऱ बचाव कार्य जारी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये घटना मध्य कोलकाता के फलपट्टी मछुआ के पास हुई है. पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया. होटल फिलहाल राहत और बचाव कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
14 लोगों के शव निकाले गए
पुलिस के अनुसार ये आग मंगलवार रात करीब सवा आठ बजे रितुराज होटल में लगी थी. पुलिस टीम को राहत और बचाव कार्य के दौरान होटल से 14 लोगों के शव बरामद हुए हैं. रेस्क्यू में जुटी टीम ने कई लोगों को सुरक्षित भी बाहर निकाला है.
आग कैसे लगी इसकी हो रही है जांच
पुलिस फिलहाल इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आखिर इस होटल में आग लगी कैसे. शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है लेकिन जांच पूरी होने के बाद ही आग लगने के सही कारणों का पता चला पाएगा.
बीजेपी ने की कार्रवाई की मांग
इस हादसे को लेकर पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने राज्य सरकार से तुरंत कार्रवाई करने की बात कही है. उन्होंने प्रभावित लोगों को बचाने और उन्हें जरूरी मदद देने की बात कही है. उन्होंने ऐसी घटनाओं को भविष्य में रोकने के लिए फायर सेफ्टी के नियमों का सख्ती से पालन करने की बात भी कही है.