gmedianews24/कोरबा : पाली- तानाखार विधानसभा सीट से अंतत: कांग्रेस ने वर्तमान विधायक मोहितराम केरकेट्टा का टिकट काट दिया। उनके स्थान पर महिला प्रत्याशी के रूप में जनपद अध्यक्ष दुलेश्वरी सिदार को टिकट दिया है, तो दूसरी तरफ राठिया बाहुल्य क्षेत्र रामपुर से समाज के प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान किया। वहीं कटघोरा सामान्य सीट से एक बार फिर वर्तमान विधायक पुरूषोत्तम कंवर पर भरोसा जताते हुए टिकट प्रदान की है। इसके साथ ही जिले की चारों विधानसभा में अब स्थिति स्पष्ट हो चुकी है। लंबे अरसे बाद महिला को उम्मीदवार के रूप में उतारा गया है।
कांग्रेस कमेटी ने दूसरे चरण में 53 प्रत्याशियों के नाम के घोषणा कर दी। इसमें जिले की शेष तीनों विधानसभा के प्रत्याशियों की भी घोषणा कर दी गई। पहले से ही कयास लगाया जा रहा था कि पाली- तानाखार विधानसभा के वर्तमान विधायक मोहितराम केरकेट्टा का जिस ढंग से विरोध हो रहा है, उससे उनकी टिकट कट सकती है और सूची जारी होते ही स्थिति स्पष्ट हो गई। पार्टी ने उनके स्थान पर महिला उम्मीदवार दुलेश्वरी सिदार को मैदान में उतारा है। सिदार वर्तमान में जनपद पंचायत पाली की अध्यक्ष हैं। खास बात यह है कि दुलेश्वरी गोंड़ समाज की गुरूमाता है और समाज में उनका अलग महत्व है।
किसका- किससे से होगा मुकाबला
विधानसभा – कांग्रेस- भाजपा
रामपुर- फूलसिंह राठिया- ननकीराम कंवर
कोरबा- जयसिंह अग्रवाल- लखनलाल देवांगन
कटघोरा- पुरूषोत्तम कंवर- प्रेमचंद पटेल
पाली-तानाखार- दुलेश्वरी सिदार- रामदयाल उइके