[metaslider id="31163"]
Featured

घर के इस स्थान पर झाड़ू रखने से घर में बढ़ती है दरिद्रता, पर्स में नहीं टिकता पैसा

gmedianews24( source) : ऐसा माना जाता है कि अगर वास्तु शास्त्र के कुछ नियमों का पालन नहीं किया जाए तो इसका परिणाम भुगतना पड़ता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार खासतौर पर घर में झाड़ू और पोछा किस दिशा में रखना चाहिए इसका ध्यान रखना जरूरी है। ऐसा न करने पर घर में दरिद्रता बढ़ती है। अगर झाड़ू, कूड़ादान और पोछा सही दिशा में न रखा जाए तो घर से सुख-समृद्धि चली जाती है। आइए हम आपको बताते हैं कि वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की किस दिशा में झाड़ू-पोछा रखना उचित होता है।

झाड़ू का महत्व

हिंदू धर्म में झाड़ू का बहुत महत्व है। झाड़ू सिर्फ घर की सफाई नहीं करती. यह नकारात्मकता को दूर कर सुख-समृद्धि लाने का भी काम करता है। अगर कोई व्यक्ति झाड़ू पकड़ते समय गलती कर देता है तो उसे इसका परिणाम भुगतना पड़ सकता है। अगर झाड़ू रखने के बुनियादी नियमों का पालन नहीं किया जाए तो यह कई तरह की परेशानियों को बुलावा देती है। इससे घर की समृद्धि भी नष्ट हो सकती है और व्यक्ति को दरिद्रता का सामना भी करना पड़ सकता है।

देवी लक्ष्मी का प्रतीक

झाड़ू को हिंदू धर्म में बहुत महत्व दिया जाता है। इसीलिए धनतेरस के दिन हर हिंदू घर में नई झाड़ू लाई जाती है। क्योंकि सवर्णी में देवी लक्ष्मी का वास माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि झाड़ू पर पैर नहीं लगाना चाहिए और अगर किसी का पैर लग जाए तो तुरंत झुककर उससे माफी मांग लेनी चाहिए।

किस दिशा में रखें झाड़ू?

वास्तु शास्त्र के अनुसार झाड़ू रखने की सही दिशा दक्षिण-पश्चिम या पश्चिम दिशा है। इसके विपरीत उत्तर-पूर्व दिशा झाड़ू रखने के लिए अशुभ मानी जाती है। इस दिशा में झाड़ू रखने से व्यक्ति को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा झाड़ू को हमेशा छिपाकर रखना चाहिए और खासतौर पर रसोई में तो बिल्कुल भी नहीं रखना चाहिए।

Related Articles

Back to top button