[metaslider id="31163"]
Featuredछत्तीसगढ़

कोरबा में युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा– “परिवार से करती हूं बहुत प्यार”

gmedianews24.com/कोरबा। कोरबा जिले के बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत नेहरू नगर में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान 26 वर्षीय प्रीति चौहान के रूप में हुई है, जो गुपचुप का ठेला लगाकर परिवार का सहयोग करती थी।

घटना गुरुवार रात की है, जब प्रीति काम से लौटकर अपने कमरे में सोने चली गई। शुक्रवार सुबह जब वह देर तक बाहर नहीं निकली, तो परिजनों को शक हुआ। काफी प्रयास के बाद जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो परिवार ने घर का छज्जा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया, जहां प्रीति का शव कपड़े के फंदे से लटका मिला।

मृतका की मां चमरा राम चौहान रेशम विभाग में कार्यरत हैं। मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जो छत्तीसगढ़ी भाषा में लिखा गया है। उसमें प्रीति ने अपने माता-पिता और परिवार से प्रेम जताया है, लेकिन कुछ निजी तकलीफों के कारण यह कदम उठाने की बात कही है।

Related Articles

Back to top button