[metaslider id="31163"]
Featuredछत्तीसगढ़

तालाब किनारे मछली पकड़ रहे थे दो सगे भाई, आकाशीय बिजली की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलसे

gmedianews24.com/कोरबा, छत्तीसगढ़ | रविवार, 26 मई 2025: कोरबा जिले के कुदमुदा वन मंडल अंतर्गत डोमाडीह गांव में रविवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। तालाब में मछली पकड़ रहे दो सगे भाई आकाशीय बिजली की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के बाद इलाके में सदमे और चिंता का माहौल है।

52 वर्षीय राम सिंह बिंझवार और उनके 49 वर्षीय भाई धरम सिंह बिंझवार सुबह-सुबह गांव के पास स्थित तालाब में मछली पकड़ने गए थे। तभी आसमान में अचानक बादल घिर आए, तेज़ बिजली चमकी और हल्की बारिश शुरू हो गई। दोनों भाई तालाब से निकलकर एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए—पर किसे पता था कि वहीं से मौत उन्हें देख रही थी!

बिजली गिरने से दोनों बुरी तरह झुलस गए। किसी तरह होश में आकर फोन के ज़रिए परिजनों को सूचना दी। परिजन मोटरसाइकिल लेकर मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। राम सिंह की हालत नाज़ुक होने पर उन्हें जिला मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है।

Related Articles

Back to top button