Vastu tips: वास्तु के अनुसार कैसा होना चाहिए आपका डाइनिंग एरिया
gmedianews24( source) : क्या आप बेमन से खाना खाते हैं, क्या खाना खाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाते , क्या साथ खाना खाते समय लोगों के मन में एक दूसरे के लिए खराब विचार आते हैं। अगर ऐसा है तो आपके घर के डाइनिंग हॉल का वास्तु ठीक नहीं है। इसे वास्तु के अनुसार सही रखेंगे, तो आप लोग न सिर्फ हेल्दी रहेगें, बल्कि एक दूसरे के साथ आप लोगों के रिलेशन भी अच्छे होंगे। आइए जानें घर में डाइनिंग एरिया का वास्तु किन उपायों से सही होगा।
डाइनिंग टेबल बीम के नीचे नहीं हो
डाइनिंग टेबल किसी भी बीम के नीचे नहीं होनी चाहिए, वरना भोजन करने वाला बहुत दिलचस्पी के साथ भोजन नहीं कर पाएगा। डाइनिंग टेबल को पूर्व दिशा में रख सकते हैं, इसके अलावा इसे पश्चिम दिशा में भी रखा जा सकता है।
डाइनिंग टेबल साइज का अनुपात
डाइनिंग टेबल साइज का अनुपात 12 से ज्यादा नहीं होना चाहिए, वरना भोजन करने वालों के मन में कई बार एक दूसरे के प्रति खराब विचार रहते हैं।
दीवार से चिपकी नहीं होनी चाहिए
डाइनिंग टेबल के साथ रखने वाली कुर्सियां हमेशा सम संख्या में ही रखें। इस बात का ध्यान रखें कि डाइनिंग टेबल दीवार से चिपकी नहीं होनी चाहिए। डाइनिंग को टॉयलेट से जुड़ी दीवार के पास नहीं रखना चाहिए।
डाइनिंग हॉल की दीवारों का रंग
डाइनिंग हॉल की दीवारों का रंग हल्का पीला या क्रीम रखना अच्छा होता है। घर का मुख्य द्वार और डाइनिंग दोनों एक दूसरे के सामने नहीं होनी चाहिए। डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।