
gmedianews24.com/अंबिकापुर/जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की एक 17 वर्षीय किशोरी की गर्भपात की दवा खाने से हालत गंभीर हो गई और इलाज के दौरान अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में उसकी मौत हो गई। किशोरी पांच माह की गर्भवती थी और उसकी शादी उसके प्रेमी से तय कर दी गई थी, लेकिन नाबालिग होने के कारण विवाह नहीं हो पाया था।
जामटोली गांव की रहने वाली थी किशोरी
जानकारी के अनुसार, मृतिका प्रियंका भगत (17 वर्ष) जशपुर जिले के लोदाम थाना अंतर्गत ग्राम जामटोली की निवासी थी। 27 मई को उसे अचानक पेट में तेज दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उसे जशपुर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। उसे अस्पताल पहुंचाने का कार्य उसके मंगेतर दीपक के परिजनों ने किया था।