[metaslider id="31163"]
Featuredदेश

NH पर रुकी कार से अचानक उठने लगी आग की लपटें, अंदर बैठे शख्स की झुलस कर मौत

gmedianews24.com/ओडिशा : ओडिशा के पारादीप में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की कार में ही झुलसकर मौत हो गई। यह हादसा मंगलवार को पारादीप के विश्वाली पंचायत के पितांबरपुर इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। जानकारी के अनुसार, OD05 AJ-8592 नंबर की एक आई-20 कार चलते-चलते अचानक काफी देर तक सड़क पर खड़ी हो गई, फिर उसमें आग लग गई।

कार से आग की लपटें उठीं

घटना के समय कार सड़क पर खड़ी हुई। फिर देखते ही देखते कार से अचानक आग की लपटें उठने लगीं। स्थानीय लोगों ने धुआं और आग की लपटों को देखा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन जब तक दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया, तब तक कार में बैठे व्यक्ति की झुलसकर मौत हो चुकी थी।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

आग की लपटों में कार बुरी तरह जल गया। वहीं, उसमें बैठा शख्स पूरी तरह से झुलसकर मर गया। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। इस घटना को लेकर यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कार में आग तकनीकी खराबी के कारण लगी या फिर कोई साजिश थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है, ताकि घटना के कारण का पता चल सके। हादसा देख स्थानीय लोग भी खौफ में आ गए।

Related Articles

Back to top button