
gmedianews24.com/चेन्नई।तमिलनाडु सरकार में वन मंत्री के पोनमुडी की ओर से सनातन धर्म और हिंदू प्रतीकों को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर विवाद गहरा गया है। मद्रास हाईकोर्ट ने गुरुवार, 17 अप्रैल 2025 को पुलिस को उनके खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है।
मंत्री पोनमुडी ने हिंदू तिलक को सेक्स वर्कर से जोड़ते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद उन्हें पार्टी पद से हटा दिया गया। हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि अगर पुलिस FIR दर्ज नहीं करती है, तो अदालत स्वतः संज्ञान लेकर अवमानना की कार्यवाही शुरू करेगी।
इससे पहले डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन ने भी सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिया था, जिस पर देशभर में विरोध देखने को मिला था। सनातन संस्कृति पर लगातार हो रहे हमलों को लेकर सोशल मीडिया पर भी विरोध तेज हो गया है।