[metaslider id="31163"]
Uncategorized

CG BREAKING : युवक ने मां एवं भाई पर फेंका एसिड, दोनों झुलसे

अंबिकापुर से लगे जगदीशपुर गांव में पारिवारिक विवाद के दौरान युवक ने अपनी मां एवं भाई पर एसिड फेंक दिया। एसिड अटैक में मां-बेटे झुलस गए। दोनों को उपचार मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में किया गया। मामले में मणिपुर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। वहीं एसिड फेंकने वाले युवक ने अपनी मां एवं भाई के खिलाफ मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट पर दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक, जगदीशपुर निवासी शिमला राजवाड़े के पुत्र विजय राजवाड़े एवं संजय राजवाड़े में बंटवारा हो गया है। संजय राजवाड़े अलग रहता है। शिमला राजवाड़े ने बताया कि बीती रात संजय राजवाड़े नशे में धुत होकर उनके घर पहुंचा धान बंटवारे के विवाद को लेकर गाली-गलौज करते हुए डंडे से मारपीट की। संजय राजवाड़े ने अपनी मां शिमला एवं भाई विजय राजवाड़े पर टाइल्स साफ करने वाला एसिड फेंक दिया।

एसिड से शिमला बाई का चेहरा एवं दायां हाथ तथा विजय राजवाडे़ के चेहरे एवं कमर झुलस गया। दोनों घायल हो गए। मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में दोनों का उपचार किया गया। पुलिस ने शिमला बाई की रिपोर्ट पर संजय राजवाड़े के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 124(1)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध दर्ज किया है।

  संजय राजवाड़े ने अपनी मां शिमला राजवाड़े एवं भाई विजय राजवाड़े के खिलाफ विवाद करने एवं मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट पर मणिपुर पुलिस ने शिमला राजवाड़े एवं विजय राजवाड़े के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

ASP अमोलक सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज किया गया है। एसिड अटैक से मां-बेटे झुलसे हैं। इस कारण मामले में गंभीर धाराएं लगाई गई हैं।

Related Articles

Back to top button