
gmedianews24.com/जम्मू-कश्मीर। हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ा अभियान छेड़ दिया है। अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों ने सघन तलाशी अभियान चलाकर अब तक करीब 175 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई अनंतनाग पुलिस, सेना, सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त टीमों द्वारा अंजाम दी जा रही है।
आतंकियों के ठिकानों पर छापेमारी, हथियार बरामद
सुरक्षाबलों ने अनंतनाग के कई इलाकों में लगातार छापेमारी कर संदिग्ध ठिकानों और आतंकी नेटवर्क को निशाना बनाया। इसी बीच माछिल सेक्टर में एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ करते हुए सुरक्षाबलों ने 4 एके-47 राइफलें और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है।