[metaslider id="31163"]
Featuredछत्तीसगढ़

भारत माला प्रोजेक्ट घोटाला: ACB-EOW ने दशमेश डेवलपर्स के ऑफिस पर मारा छापा, दस्तावेजों की जांच जारी

gmedianews24.comरायपुर। भारत माला प्रोजेक्ट में मुआवजा घोटाले की जांच के तहत ACB-EOW की टीम ने बुधवार को तेलीबांधा स्थित दशमेश डेवलपर्स के ऑफिस में दबिश दी। ऑफिस में 5-6 अफसर मौजूद दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर रहे हैं। जांच के दायरे में मुआवजा राशि में गड़बड़ी के आरोप में कई बिल्डर्स की भूमिका संदिग्ध पाई गई है, जिनमें दशमेश इन्स्टा वेंचर प्राइवेट लिमिटेड का नाम प्रमुख रूप से सामने आया है।

इससे पहले, 25 अप्रैल को प्रदेशभर में छापेमारी कर SDM, तहसीलदार, पटवारी और राजस्व निरीक्षक समेत करीब 17-20 राजस्व अधिकारियों के ठिकानों पर जांच की गई थी। उस दौरान रायपुर स्थित दशमेश इन्स्टा वेंचर का दफ्तर सील भी किया गया था।

Related Articles

Back to top button