[metaslider id="31163"]
Featuredछत्तीसगढ़

CG: बैगा ने नाबालिग के साथ किया रेप, आरोपी गिरफ्तार

gmedianews24.com/रायपुर : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में एक बैगा ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। तबीयत खराब होने पर उसे ठीक करने के बहाने रेप किया गया। पूजा-पाठ के बाद पूजा सामग्री को छोड़ने के बहाने बैगा उसे सूनसान इलाके में ले गया था। मामला तमनार थाना इलाके का है। जानकारी के अनुसार, 14 साल की नाबालिग की तबीयत कुछ समय से खराब चल रही थी। परिजन इलाज की जगह गांव के बैगा से पूजा-पाठ करवाना चाहते थे। इस पर उन्होंने गोढ़ी गांव में रहने वाले त्रिभुवन अगरिया नामक बैगा से संपर्क किया।

बैगा से संपर्क करने पर उसने पूजापाठ करने की बात कही। इस पर परिजन तैयार हो गए, रविवार शाम करीब 7 बजे त्रिभुवन अगरिया पीड़िता के घर भी पहुंचा। घर में उसने काफी देर कुछ पूजा-पाठ की। इस दौरान उसने पत्ते के दो दोने (पत्तल) में कुछ पूजा सामग्री रखी थी। पूजा के बाद पूजा सामग्री नाबालिग को सौंपते हुए कहा कि इसे घर से दूर अमाबोरिया इलाके में रखना है। दोनों पत्तल को अलग-अलग स्थानों पर रखना। आरोपी त्रिभुवन अगरिया ने परिजनों को भी कहा कि उन्हें घर पर रुकना होगा। इसके बाद नाबालिग के साथ बैगा अकेला बाहर निकल गया।

जब लड़की पूजा सामग्री रखकर लौट रही थी, तभी सुनसान जगह देखकर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। काफी देर तक जब नाबालिग घर नहीं लौटी, तो परिजनों को चिंता हुई और वे उसकी तलाश में निकल पड़े। थोड़ी दूर जाने पर उन्हें बैगा त्रिभुवन अगरिया संदिग्ध हालत में दिखाई दिया, परिजनों को देखते ही वो मौके से भाग भी निकला। इसके बाद जब लड़की घर लौटी, तो उसने रोते हुए पूरी घटना की जानकारी परिजन को दी। घटना की सूचना पर पीड़िता के परिजन अगले दिन तमनार थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। तमनार थाना प्रभारी आशीर्वाद राहटगांवकर ने बताया कि, पीड़िता के बयान और मामले की गंभीरता को देखते हुए पॉक्सो समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की। आरोपी फरार होने की फिराक में था, उससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कहा, आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

Related Articles

Back to top button