[metaslider id="31163"]
Featuredदेश

समुद्र में बढ़ेगी सेना की ताकत: 26 राफेल फाइटर जेट खरीदी को मिली मंजूरी, 63 हजार करोड़ में फ्रांस हुई डील

gmedianews24.com/भारतीय नौसेना (Indian Navy) के लिए 26 राफेल मरीन फाइटर जेट खरीदी को कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) ने मंजूरी दे दी है. नौसेना को इस समझौते के तहत 22 सिंगल-सीटर और 4 ट्विन-सीटर राफेल मरीन विमान मिलेंगे, जिन्हें एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत पर तैनात किया जाएगा. राफेल फाइटर जेट के लिए सौदा करीब 63,000 करोड़ रुपये में हुई है.
रक्षा मंत्रालय अब इस फैसले के बाद फ्रांस सरकार के साथ समझौते की प्रक्रिया पूरी करेगा. इस डील को जल्द ही अंतिम रूप देकर साइन किया जाएगा. डील के तहत भारतीय नौसेना के जवानों को राफेल एम उड़ाने और संभालने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी. साथ ही इसमें जेट की देखभाल, लॉजिस्टिक सपोर्ट, नौसेना कर्मियों का प्रशिक्षण, और भारत में बनने वाले कुछ हिस्सों के लिए एक खास योजना भी शामिल है.

Related Articles

Back to top button