[metaslider id="31163"]
Featuredछत्तीसगढ़

प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण करने का आरोप, रिद्धि-सिद्धि कालोनीवासियों ने की थाने में शिकायत

gmedianews24.com/राजनांदगांव। राजनांदगांव शहर के रिद्धि-सिद्धि कॉलोनी में धर्मांतरण कराए जाने का मामला सामने आया है. कॉलोनी वासियों ने मामले की शिकायत बसंतपुर थाने में की है. वहीं मामले में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने धर्मांतरण कराने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

राजनांदगांव शहर के रिद्धि- सिद्धि कॉलोनी के रहवासियों बसंतपुर थाने में की गई शिकायत में बताया कि पिछले कुछ महीने से कॉलोनी में स्थित एक केरला भवन में ईसाई समुदाय द्वारा रविवार को प्रार्थना सभा आयोजित किया जा रहा है. इसमें भूत-प्रेत बाधा दूर करने का झांसा और रुपयों का लालच देकर कर हिंदू समुदाय के लोगों का धर्मांतरण कराया जा रहा है.

रिद्धि-सिद्धि कॉलोनी वासियों की शिकायत पर केरला भवन के प्रभा मंडले और महेंद्र मंडले को पुलिस ने थाने में तलब किया. प्रभा मंडले और महेंद्र मंडले ने पुलिस को बताया कि धर्म परिवर्तन नहीं कराया जा रहा है, उन्होंने कहा कि हम शांति के साथ रविवार को प्रार्थना सभा आयोजित करते हैं. इस सभा में लोग कई सारी समस्याएं लेकर आते हैं, जिनकी समस्याओं का समाधान होता है.

Related Articles

Back to top button