[metaslider id="31163"]
Featuredदेश

हिंदू तिलक पर तमिलनाडु मंत्री का अश्लील कमेंट:DMK ने पोनमुडी को पार्टी पद से हटाया, कनिमोझी ने कहा- अश्लील टिप्पणी स्वीकार नहीं

gmedianews24.com/तमिलनाडु के वन मंत्री के पोनमुडी का आपत्तिजनक बयान सामने आया है। पोनमुडी ने हिंदू तिलक पर कमेंट किया है। पोनमुडी का यह बयान वायरल हो रहा है। इसके चलते उनकी पार्टी DMK ने उन्हें उपमहासचिव पद से हटा दिया है।

पोनमुडी के बयान पर पार्टी सांसद कनिमोझी ने भी ऐतराज जताया। कनिमोझी ने कहा कि पोनमुडी का हाल का भाषण किसी हालत में स्वीकार नहीं किया जा सकता। यह निंदनीय है। अश्लील कमेंट्स की समाज में कोई जगह नहीं है।

अब पढ़िए, वह बयान जिस पर विवाद हुआ… एक वीडियो में पोनमुडी कहते सुनाई दे रहे हैं- महिलाएं, प्लीज इसे मत समझिएगा। इसके बाद पोनमुडी ने एक मजाकिया लहजे में बात कही। उन्होंने बताया कि एक आदमी सेक्स वर्कर के पास गया। महिला ने आदमी से पूछा कि वह शैव है या वैष्णव।पोनमुडी ने आगे कहा- वह आदमी नहीं समझा तो महिला ने उससे पूछा कि क्या वह पट्टई (आड़ा तिलक, जो शैव लगाते हैं) लगाता है या नामम (सीधा तिलक, जो वैष्णव लगाते हैं) लगाता है। महिला उसे समझाती है कि अगर आप शैव हैं तो स्थिति लेटी हुई है। अगर वैष्णव हैं तो खड़ी स्थिति हुई।

Related Articles

Back to top button