Featured
Vastu shastra tips : घर के मंदिर में नहीं रखनी चाहिए ये चीजें, घर में आती है नेगेटिविटी

gmedianews24( source) : घर का मंदिर सबसे पवित्र स्थान होती है. जहां हम कुछ देर भगवान में ध्यान लगाते हैं और ईश्वर से सुख-शांति की कामना करते हैं. इसकी सकारात्मक ऊर्जा आपके मन को शांत करती है. इस जगह को पीसफुल बनाने के लिए हम मंदिर की खूबसूरत चीजों से साज-सजावट करते हैं. लेकिन कई बार हम मंदिर में कुछ ऐसी चीजों को रख देते हैं, जो वास्तु दोष का कारण बन सकती है. ऐसे में आज हम आपको यहां पर 6 ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे भूलकर भी मंदिर में नहीं रखना चाहिए.
घर के मंदिर में क्या न रखें –
- इस बात का खास ख्याल रखें कि कभी भी घर के मंदिर में खंडित मूर्तियों को नहीं रखना चाहिए. क्योंकि टूटी-फूटी मूर्तियां नकारात्मकता को बढ़ावा देती हैं. इससे घर में कलह और तनाव का माहौल बन सकता है. खंडित मूर्तियों को नदी में प्रवाहित कर देना चाहिए.
- पैसे, गहने या फिर अन्य कीमती समान घर के मंदिर में नहीं रखना चाहिए. क्योंकि मंदिर तिजोरी नहीं होता है. यहां पर कीमती समान रखने से आध्यात्मिक ऊर्जा प्रभावित हो सकती है.
- घर के मंदिर में हमेशा पूजा पाठ से जुड़े समान ही रखें, जैसे धूप बत्ती, कपूर, तिल का तेल, घी, अगरबत्ती, माचिस, चंदन, रोली, रमायण, गीता आदि.
- चमड़े से बनी चीजों को भी घर के मंदिर में नहीं रखना चाहिए. क्योंकि चमड़ा मृत जीव से संबंधित होता है, ऐसे में इसको रखने से पूजा पाठ का प्रभाव कम हो सकता है. इसलिए इसे भी मंदिर में न रखें.
- मोबाइल, टीवी या इलेक्ट्रोनिक चीजों से जुड़े समान पूजा के कमरे में नहीं रखने चाहिए. इससे पूजा करने से ध्यान भटक सकता है. वहीं पूजा करते समय मोबाइल हमेशा साइलेंट मोड में रखें.
- गंदे कपड़े भी घर के मंदिर में नहीं रखना चाहिए. इससे घर की ऊर्जा दूषित हो सकती है. हमेशा मंदिर साफ सुथरा रखना चाहिए. क्योंकि देवी लक्ष्मी वहीं वास करती हैं जहां साफ-सफाई का ध्यान रखा जाता है.