[metaslider id="31163"]
Featuredछत्तीसगढ़

हेडमास्टर ने महिला BEO का गला दबाया,टेबल पर पटककर पीटा

gmedianews24.com/रायपुर , छत्तीसगढ़ के रायपुर के अभनपुर में एक हेडमास्टर का महिला BEO से मारपीट करने का वीडियो सामने आया है। ऑफिस के अंदर पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई, फिर एक-दूसरे के सामने फाइलें पटक दी। अचानक हाथापाई हुई। हेडमास्टर ने महिला अधिकारी को टेबल पर पटककर गला दबा दिया।

बताया जा रहा है कि, सोमवार को परसदा गांव स्थित पूर्व माध्यमिक स्कूल के हेड मास्टर राजन बघेल अपने CR में श्रेणी की मार्किंग कराने के लिए BEO के ऑफिस पहुंचे थे। इस दौरान वो काम के लिए बीईओ धनेश्वरी साहू पर दबाव बनाने लगे। जिसे लेकर विवाद हो गया। राजन बघेल को स्टाफ कमरे के बाहर ले जाकर पानी पिलाया। कुछ देर बाद वो वापस अंदर आ गए।

वीडियो में दिख रहा है कि, हेडमास्टर राजन की BEO धनेश्वरी के साथ बहसबाजी हुई। इसके बाद गुस्साए हेड मास्टर ने टेबल पर फाइल पटकी। दोनों ने एक दूसरे के सामने फाइल पटक दिया। हेड मास्टर ने महिला BEO के साथ धक्कामुक्की करते हुए उनके सिर पर फाइल मार दिया और उनका गला दबा दिया।

इस दौरान मौजूद स्टाफ ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करवाया और हेड मास्टर को कमरे से बाहर लेकर गए। वहीं, घटना के बाद रायपुर संभागीय संयुक्त संचालक ने हेडमास्टर राजन कुमार बघेल को निलंबित कर दिया है।

Related Articles

Back to top button