चीन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तर-पश्चिमी चीन में आए भूकंप के कारण गांसु और किंघई प्रांतों में 100 से अधिक लोग मारे गए। वहीं, समाचार एजेंसी सिन्हुआ के हवाले से एपी में छपी खबर के अनुसार, 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, उत्तर-पश्चिमी चीन के एक पहाड़ी क्षेत्र में बीते सोमवार आधी रात से ठीक पहले ये भूकंप आया। इस भूकंप की तीव्रता 6.2 बताई जा रही है। इस भूकंप से गांसु और किंघई प्रांत में काफी नुकसान हुआ है। वहीं, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सर्च एंड रेस्क्यू कार्य में “संपूर्ण प्रयास” करने का आह्वान किया है।
मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा
बीती रात जब लोग अपने घरों में सो रहे थे कि तभी एक भूकंप का झटका महसूस किया गया। इस भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई। इस भूकंप की वजह से गांसु और किंघई प्रांत में भारी तबाई देखने को मिली है। कई घरों को काफी नुकसान हुआ और कई तो जमीदोंज हो गए है। जिसकी वजह से करीब 111 लोगों की मौत हो चुकी है और ये संख्या अभी और बढ़ सकती है। चीनी सर्च एंड रेस्क्यू टीम बचाव कार्य में लगी हुई है।
200 से ज्य़ादा लोग घायल
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, इस भूकंप की वजह से गांसु और किंघई प्रांतों में 200 से अधिक लोग घायल हो गए, भूकंप किंघई के साथ प्रांतीय सीमा से लगभग 5 किलोमीटर (3 मील) दूर गांसु के जिशिशान काउंटी में आया। एपी की रिपोर्ट के अनुसार, देश की ब्रॉडकास्टर सीसीटीवी ने बताया कि पानी और बिजली लाइनों के साथ-साथ परिवहन और संचार बुनियादी ढांचे को भी नुकसान हुआ है। भूकंप गांसु प्रांतीय राजधानी लान्झू में महसूस किया गया जो बीजिंग की राजधानी से लगभग 1,450 किलोमीटर (900 मील) दूर है।
आपदा क्षेत्र में भेजी जा रही मदद
सीसीटीवी के मुताबिक, आपदा क्षेत्र में टेंट, फोल्डिंग बेड और रजाईयां भेजी जा रही हैं। एपी की रिपोर्ट के अनुसार, इसमें चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने घटनास्थल पर मौतों की संख्या को कम करने के लिए संपूर्ण खोज और बचाव प्रयास का आह्वान किया गया है। इसके बाद, चीनी नेशनल कमीशन फॉर डिजास्टर प्रिवेंशन, रिडक्शन और रिलीफ एंड मिनिस्ट्री ऑफ इमरजेंसी मैनेजमेंट ने लेवल-IV डिजास्टर रिलीफ इमरजेंसी को एक्टिव कर दिया है।