[metaslider id="31163"]
Breaking NewsFeaturedUncategorizedज्ञान विज्ञान

बच्चों के बिस्तर के सामने भूलकर भी न लगाएं ये चीजें, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान

हर माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे पढ़ाई में तेज हों और अच्छा करियर बनाएं. इसके माता-पिता अपनी ओर से हरसंभव कोशिश करते हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र बताता है कि बच्चों में सकारात्मक ऊर्जा भरने के लिए, उन्हें खुश रखने के लिए उनके बेडरूम में कुछ चीजों का सही तरीके से होना जरूरी है. आइए, इसके बारे में जानते हैं.

पश्चिम दिशा में हो बेडरूम
सबसे पहले ये जान लें कि बच्चों का बेडरूम घर की पश्चिम दिशा में होना चाहिए. वास्तु के अनुसार, इससे बच्चों को आरामदायक और सुकून भरी नींद आएगी. उनका स्वभाव भी चिड़चिड़ा नहीं होगा.

पूर्व की ओर हो दरवाजा
आपके बच्चों के कमरे का दरवाजा पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए, जो दक्षिणावर्त दिशा में खुलना चाहिए. बच्चों कमरे के दरवाजे पर कोई साइन बोर्ड या संकेत नहीं होना चाहिए, इससे उनमें आक्रमकता और अहंकार बढ़ जाता है.

बिस्तर के सामने न हों ये चीजें
अपने बच्चे के बिस्तर के सामने दरवाजा बिलकुल न हो. साथ ही कोई शीशा या खिड़की भी न लगाएं. इससे वे निद्रा की कमी के शिकार हो सकते हैं. जबकि शीशा नकारत्मकता के भाव पैदा कर देता है.

बेड पश्चिम में लगाएं 
बच्चों के बेडरूम में बेड दक्षिण-पश्चिम दिशा में लगाएं. इसी दिशा में शयनकक्ष शुभ माना जाता है.बेहतर स्वास्थ्य और सफलता के लिए बिस्तर को पश्चिम दिशा में भी रख सकते हैं.

बच्चे के रूम में न हों गैजेट्स
वास्तु कहता है कि बच्चों के कमरे में बहुत सारे गैजेट्स नहीं होने चाहिए. इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स तनाव और खतरनाक विकिरण उत्पन्न करते हैं. इससे बच्चा एक चीज पर बिलकुल भी ध्यान नहीं दे पाता.

 

Related Articles

Back to top button