कोविड मरीजों को डिस्चार्ज होने के बाद मानसिक स्वास्थ्य जैसी समस्याएं, 8042 मरीजों की निगरानी से खुलासा
gmedianews24.com/, अस्पताल में भर्ती होने वाले कोविड के मरीजों को डिस्चार्ज होने के बाद कई तरह की बीमारियों का अनुभव हुआ। क्लिनिकल स्टडीज एंड ट्रायल यूनिट, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के नेतृत्व में किए गए अध्ययन में यह सामने आया है।
अध्ययन के दौरान डिस्चार्ज होने के 30-60 दिनों के बाद जिन 8,042 मरीजों का फॉलोअप किया गया, उनमें क्रमशः 18.6, 10.5 और 9.3 फीसदी में सांस की तकलीफ, मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पाई गईं।
लगातार इलाज के बाद 2,192 मरीजों में एक साल के फॉलोअप के बाद बीमारी का प्रसार क्रमशः 11.9 , 6.6 और 9 फीसदी तक गिर गया। डिस्पेनिया और मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं वाले निदान किए गए रोगियों में से क्रमशः 10.1 प्रतिशत और 6.9 प्रतिशत को गहन देखभाल इकाई में उपचार की आवश्यकता पड़ी। हालांकि, डिस्पेनिया यानी सांस की तकलीफ किसी बीमारी के अलावा दूसरी वजहों से भी हो सकती है।