[metaslider id="31163"]
Breaking NewsFeaturedUncategorizedख़बरेंछत्तीसगढ़

बेटी से मिलवा दो वरना इच्छा मृत्यु दे दो’

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के पास एक महिला ने अपनी 5 साल की बेटी से मिलने के लिए गुहार लगाई है। महिला का कहना है कि उन्हें उनकी बेटी से मिलवा दो वरना इच्छा मृत्यु दे दो। शिकायत में महिला ने अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसमें उन्होंने पति पर मारपीट करने और धक्के मारकर घर से निकालने की बात कही है।

महिला का आरोप है कि, पति 5 साल की बेटी को उससे मिलने नहीं दे रहा और बच्ची दहशत में जिंदगी जी रही है। हालांकि पति-पत्नी के बीच इस पूरे विवाद की सुनवाई अभी रायपुर कोर्ट में जारी है। वहीं महिला को अज्ञात लोगों से धमकी भी मिली है कि साहब की पहचान बड़े लोगों से है। वह चाहे कुछ भी कर ले उसे बच्चा नहीं मिलेगा।

महिला ने राज्यपाल और पुलिस SP को पत्र लिखा है।
महिला ने राज्यपाल और पुलिस SP को पत्र लिखा है।

किसी महिला के कारण हुआ विवाद

रायपुर के बैरनबाजार PWD कॉलोनी की रहने वाली राखी सिन्हा ने बताया कि उनके पति अभिनव श्रीवास्तव के साथ शादी के कुछ समय बाद ही पारिवारिक होने लगा था। 19 अक्टूबर को फिर मेरे पति की एक निकट संबंधी महिला के कारण घर में लड़ाई हुई। इसके बाद उन्होंने मेरे साथ मारपीट की और घर से धक्के मारकर बाहर निकाल दिया। साथ ही उन्होंने 5 साल की बेटी को अपने कस्टडी में रख लिया है। वे उसे लेकर अपने रिश्तेदार के यहां रह रहे हैं।

शुरुआत में बेटी से मिलने से मना किया

आगे पीड़ित महिला ने बताया कि इस घटना के बाद मेरे पति मुझे बेटी से मिलने नहीं दे रहे थे। वे यहीं अपने रिश्तेदार के यहां रह रहे थे इस बात कि मुझे जानकारी भी नहीं थी। कुछ दिन बाद मुझे ये बात कहीं से पता चली लेकिन बेटी से मुलाकात नहीं हो सकी। मैं लगातार अपनी बेटी से मिलने के लिए तिल-तिल कर तड़प रही थी।

Related Articles

Back to top button